EXAM देने कॉलेज तक पहुंचने में छात्र-छात्राओं को कींचड़ बन रही परेशानी: ट्रैक्टर-ट्रॉली से किया रास्ता पार

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कस्बे के शासकीय कॉलेज तक करीब 700 मीटर की रास्ता बारिश के चलते जोखिम भरी हो गई है। कच्चा रास्ता और उसमें भरे पानी से कीचड़ के चलते छात्र-छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते आज शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में छात्र-छात्राओं को रास्ता पार कराया गया।
बता दें कि इन दिनों जीवाजी विश्व विद्यालय की परीक्षा चल रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को कॉलेज के एक्जाम हॉल तक हर हाल में पहुंचा होता है। एग्जाम देने पहुंच रहे छात्र-छात्राओं की परेशान देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने अपने ट्रैक्टर-ट्राॅली को छात्र-छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचाने और उन्हें वापस लाने का बीणा उठाया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
विदित है कि कीचड़ युक्त सड़क के चलते छात्र-छात्राओं को कॉलेज तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। जोखिम भरे इस रास्ते से होकर गुजरने बाले छात्र-छात्राओं ने कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालकर प्रशासन को जगाने का काम किया था। हालांकि न प्रशासन ने सुनी और न ही कोई जनप्रतिनिधि सामने आया। हालांकि, आज (5 जून) को कुछ ग्रामीण कॉलेज रोड़ पर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर पहुंचे।
जिनके द्वारा एक्जाम देने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राॅली में बैठाकर रास्ता पार कराया गया। मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि बारिश में अब बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में अगर कोई छात्र-छात्रा कीचड़ में गिर जाता है। उसका एग्जाम भी छूट सकता है। इसके चलते उनके ओर से यह काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि कॉलेज रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें पानी भरा हुआ है। ऐसे में उन गड्डों को समतल करने का प्रयास भी ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा हैं।