SHIVPURI NEWS – 60 साल की महिला घर से लड़कर भाग गई: परिजन पहुंचे थाने

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक 60 साल की बुजुर्ग महिला के लापता हो जाने की शिकायत परिजनो ने बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार श्यामलाल धाकड़ निवासी रसैरा ने बताया कि बीते रोज रामकली धाकड़ उम्र 60 साल घर से लड़कर कही चली गई थी। जिसके बाद से वह घर वापिस नहीं लौटी है। परिजनों ने महिला को रिश्तेदारी और कई जगह तलाश किया लेकिन उसका कुछ सुराग नही लगा।
इसके बाद परिजनो ने बैराड़ थाने पुहंचकर घटना की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर से गुमशुदगी का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement