swatantra shivpuri

SHIVPURI NEWS – परिजनों को समझाईश देकर रुकवाया नाबालिग लड़की का बाल विवाह

swatantra shivpuri

शिवपुरी। बाल विवाह एक अपराध है।बालविवाह की रोकथाम के लिए जिला में टीम गठित की गई हैं। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले के विकासखण्ड पिछोर के ग्राम सुजावनी में पहुंचकर एक नाबालिग बालिका का विवाह रुकवाया है।

ग्राम पलींदा थाना रक्शा जिला झांसी निवासी खुशबू पाल का विवाह ग्राम बघरासाजौर थाना करैरा निवासी राहुल पाल के साथ 3 जुलाई को ग्राम सुजावनी, पिछोर में आयोजित होने जा रहा था। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया गया।

परियोजना अधिकारी पिछोर ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाईश देकर विवाह रुकवाया गया। जिले में बाल विवाह की रोकथाम हेतु दलों का गठन किया है। गठित दल बाल विवाह की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *