Picsart 24 07 03 20 52 47 217

BSC तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप:कई छात्रों को मिले जीरो नंबर, ABVP ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Picsart 24 07 03 20 52 47 217

शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज बुधवार को कुलपति के नाम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका की जांच करने की मांग की हैं। इस दौरान कॉलेज में कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी करते हुए मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौरव राजपूत ने बताया विगत दिनों आए बीएससी तृतीय के परीक्षा परिणाम में कई विद्यार्थियों को एक ही विषय में शून्य अंक दिए गए हैं। इसी प्रकार सैकड़ों स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिनमें स्टूडेंट्स को जीरो अंक दिए गए हैं। ऐसी विसंगति और गड़बड़ी की जांच कर स्टूडेंट्स की कॉपीस फिर से चैक कराए जाने की मांग की है। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं चलेगा।

इस दौरान एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर ,सीमा ओझा, विक्रम गुर्जर, रमन राठौर, मयंक रजक, देव शर्मा, ऋषभ रघुवंशी, उज्ज्वल तिवारी, वंश रजक, कुलदीप गुर्जर, दलवीर गुर्जर, अरविंद गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *