Picsart 24 07 03 20 54 16 756

शादी के 6 माह बाद ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने 20 लाख की मांग पूरी न करने पत्नि को घर से निकला,FIR

Picsart 24 07 03 20 54 16 756
Picsart 24 07 03 20 54 16 756

शिवपुरी। खबर शहर के महिला थाने से आ रही है। जहां शादी के छह महीने के भीतर ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। आरोप है कि वह 20 लाख की कार की डिमांड कर रहा था।ग्वालियर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 20 लाख रूपए की मांग को लेकर अपनी पत्नी को 6 माह के भीतर ही मारपीट कर घर से भगा दिया। करीब 6 माह मायके में रहकर अपने पति का इन्तजार करने के बाद विवाहिता ने पुलिस से शिकायत की है। लालची पति, सास-ससुर, ननद और चाचा ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी की रहने वाली सोनाली की शादी ग्वालियर के रहने वाले शिवम श्रीवास्तव के साथ 6 जून 2023 को हुई थी। शिवम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और किसी कंपनी में काम करता है। शादी धूमधाम से की गई और नगदी से लेकर जेवरात भी दहेज में दिए गए। लेकिन ससुराली मिले हुए दहेज़ से संतुष्ट नहीं थे। कुछ माह बाद ही वे सोनाली से 20 लाख रूपए के दहेज की मांग करने लगे।

सोनाली के अनुसार ससुराली उसके पति को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताते हुए पर्याप्त दहेज न मिलने की बात कहते हुए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे थे। 15 नवंबर को पति शिवम और ससुरालियों ने मारपीट कर ससुराल से भगा दिया। तबसे मैं अपने मायके में रह रही थी। लेकिन पति लेने नहीं आया। महीनों इंतजार के बाद दहेज़ प्रताड़ना की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है।

मामले में पुलिस ने पति शिवम श्रीवास्तव, सास मंजूला, ससुर संजय श्रीवास्तव, ननद शिल्पी श्रीवास्तव एवं चाचा ससुर शैलेश श्रीवास्तव के खिलाफ अपराध धारा 85,351(2) भा.न्या.सं. 3/4दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *