Picsart 24 07 01 20 12 28 878

SHIVPURI में पैट्रोलपंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे 3 खुख्यात बदमाशों को पोहरी,बैराड़ और सिरसौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picsart 24 07 01 20 12 28 878

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सिरसौद बैराड व गोपालपुर थाना की संयुक्त टीम द्वारा पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना व तैयारी करते हुए अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन व कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि पाँच हाथियार बंद बदमाशो द्वारा सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत डकैती डालने की योजना व तैयारी करने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया व उनकी टीम थाना प्रभारी गोपालपुर प्रिंयका पाराशर व उनकी टीम तथा थाना बैराड से सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र शिवहरे व उनकी टीम द्वारा रात्रि में पल्स फार्म पर बनी पुरानी खण्डहर बिल्डिग ग्राम राजा की मुडैरी के पास में घेराबंदी कर कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

बता दे कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नीतू पुत्र जानकी पारदी, गज्जू उर्फ गजराज पारदी पुत्र हटे सिंह पारदी निवासीगण हडडी मील गुना कोतवाली, विष्णु उर्फ पकोडी मोगिया पुत्र बाबू मोगिया निवासी ग्राम शिकारीपुरा थाना गोपालपुर को पकडकर उनसे पूछताछ की तो तीनों के द्धारा ग्राम राजा की मुडैरी में जादौन पैट्रोल पम्प पर डकैती डालने की तैयारी करना बताया। इसके साथ ही अन्य 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त तीनों आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के लोडेड कटटे व एक लोहे की नुकीली सब्बल बरामद हुई। आरोपी गज्जू उर्फ गजराज पारदी पर कुल 28 अपराध (हत्या के प्रयास, हत्या, नकबजनी) के एवं आरोपी नीतू पर एवं विष्णु उर्फ पकोडी मोगिया पर भी कई संगीन अपराध दर्ज है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *