T-20 विश्वकप देखते-देखते नींद लग गई: दरवाजा खुला रह गया, 25 हजार नगदी गायब-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी।। खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां सब्जी के थोक व्यापारी के घर से शनिवार की रात 25 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है सब्जी के थोक व्यापारी ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। कोलारस थाना पुलिस ने मौके मुआयना कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे के पठान मोहल्ले के रहने वाले इदरीश खां मंसूरी ने बताया कि वह थोक सब्जी का व्यापार करता है। 29 जून की रात वह सब्जी मंडी से 25 हजार लाकर बैग में रख दिए थे। इसके बाद में रात 12 बजे तक T20 का विश्व कप देखता रहा था और देखते ही देखते सो गया था। इस दौरान उसने अपने दरवाजे की कुंदी नहीं लगाई थी।
सुबह 4 बजे जब वह मंडी जाने के लिए उठा तो जिस स्थान पर बैग रखा हुआ था वहां बैग नहीं मिला इसके बाद उसने बाहर जाकर देखा तो घर के बाहर बैग रखा हुआ था। लेकिन बैग में रखे 25 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। बैग में अन्य कोई भी दस्तावेज चोरी नहीं हुआ था।
बता दें कि इदरीश खां मंसूरी के मकान मालकिन शबनम बानो के भी कुछ दिन पहले इसी प्रकार से कुछ पैसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गया था। इदरीश खां मंसूरी ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है कोलारस थाना पुलिस ने मौके पर छानबीन कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
