Picsart 24 06 30 16 56 57 775

BHOPAL का ​सूरज SHIVPURI में गायब: आखिरी बार रेलवे स्टेशन पर पर बाबा के साथ देखा गया

Picsart 24 06 30 16 56 57 775

शिवपुरी। भोपाल से कोलारस कस्बे में आयोजित शादी समारोह में अपने परिवार के साथ आया एक 11 साल का बालक 28 जून की देर शाम लापता हो गया। तब से लेकर आज रविवार तक बालक का कोई भी सुराग नहीं लग सका है। बालक को आखरी बार कोलारस रेलवे स्टेशन पर किसी अज्ञात बाबा के साथ देखे जाने की सूचना परिजनों को लगी। इसके बाद आज परिजनों में कोलारस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाने पहुंचे भोपाल के रहने वाले मोहम्मद अजीम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ भांजी की शादी में शामिल होने कोलारस कस्बे की जेल कालोनी में आया था। 28 की शाम उसका 11 साल का बेटा सूरज उर्फ साहिल पैसे लेकर दुकान कुछ खाने-पीने का सामान लेने गया था। जब वह कुछ घंटों के बाद लौट कर नहीं आया। तब सूरज की तलाश शुरू की थी। लेकिन बेटे का कोई सुराग नहीं लगा।

मोहम्मद अजीम ने बताया कि उन्हें सूचना लगी है कि उसका बेटा सूरज आखरी बार 28 जून को कोलारस के रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। उसके साथ कोई अज्ञात बाबा की भेशभुसा में व्यक्ति भी था। सूरज ने रेलवे स्टेशन पर बाबा के साथ खाना भी खाया था। उन्हें डर है कि बेटे सूरज को उक्त अज्ञात बाबा रेल में बैठाकर ले गया होगा।

इसी के चलते आज वह बेटे के अपरहण होने की शिकायत लेकर कोलारस के थाने पहुंचा है। मोहम्मद अजीम की शिकायत के बाद कोलारस पुलिस ने सूरज उर्फ साहिल की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *