Picsart 24 06 29 19 28 32 941

बैराड़ में अवैध रूप से संचालित फड़ों पर प्रशासन की छापामार कार्यवाही: 52 ट्रॉली रेत और 28 ट्रॉली गिट्टी सहित 26 हजार ईंटे जब्त, 3 दुकानें सील्ड

Picsart 24 06 29 19 28 32 941

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां राजस्व अमले ने रेत के अवैध फड़ों पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। जहा शनिवार को प्रशासन ने छापामार कार्यवाही करते हुए 52 ट्रॉली रेत और 28 ट्रॉली गिट्टी सहित 26 हजार ईंटों के साथ अन्य सामग्री जब्त कर 3 फड़ों पर सील्ड की कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे तहसीलदार दृगपाल सिंह व सीएमओ महेश जाटव, पटवारी चंदन बर्मा, आरआई राकेश सुमन ने अपने अमले के साथ पोहरी—मोहना रोड़ पर संचालित अवैध फड़ों पर कार्यवाही करते हुए अवैध रुप से संचालित 3 फड़ों पर कार्यवाही कर सील्ड किया गया है। बता दे कि मोनू पुत्र जगदीश गुर्जर की अवैध फड़ पर 1000 घनफीट रेत, 1000 घनफीट गिट्टी एवं 20 हजार ईंटों का अवैध भंडारण पाया गया।

इसी के साथ ही कल्लन खान 2500 घनफीट रेत, 1000 घनफीट गिट्टी, 500 घनफीट एमसेंड, 250 नग फर्सी एवं 6000 नग ईंटों सहित अफराज खान पर 2000 घनफीट रेत, 1000 घनफीट गिट्टी, 800 नग फर्सी पत्थर की अवैध सामग्री को जब्त कर तीनों दुकानों को सील्ड किया गया है। जब्त सामग्री को नगर परिषद बैराड़ के सुपुर्द किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *