मंदिर में आया चोर: पहले हनुमान जी के आगे हाथ जोड़ कर मांगी माफी, परिक्रमा लगाई फिर हनुमानजी के पैर से चांदी का कड़ा चुराकर ले गया

शिवपुरी। जिले में स्मेक ने जब से पैर पसारे है तब से जिले में छोटी छोटी बारदाते लगातार बढ़ती जा रही है। स्मेकची नशे के लिए चोरियां जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है। अब तो वह भगवान को भी नही छोड़ रहे। ऐसा ही मामला राघवेंद्र नगर से प्रकाश में आया है।

राघवेंद्र नगर में थीम रोड किनारे राम जानकी मंदिर से हनुमानजी के पैर से चांदी का कड़ा चोरी चला गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर को चंद घंटों में ढूंढ निकला। चोर ने पत्थर से कड़े को कुचल दिया और फिर सुनार को बेच आया। हालांकि सुनार ने ऐसा ही दूसरा कड़ा बनाकर दे दिया है जिसे हनुमानजी के पैर में पहना दिया है।

जानकारी के अनुसार राघवेंद्र नगर में थीम रोड किनारे राठौर समाज का राम जानकी मंदिर है। मंदिर में हनुमानजी के पैर से 28 अक्टूबर को सुबह 8-9 बजे चांदी का कड़ा चोरी चला गया। पुजारी की नजर शाम 5.30 बजे पड़ी तो देहात पुलिस थाने सूचना दी। मंदिर के पास मकान के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो एक व्यक्ति संदिग्ध नजर आया। व्यक्ति की पहचान संजय राव उर्फ बाबू निवासी छतरी के सामने क्वाटर शिवपुरी के रूप में हुई।

पुलिस ने संजय को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कड़ा चुनार स्वीकार कर लिया। पत्थर से कुचलकर कड़ा सुनार को बेच आया था।

देहात थाना टीआई विकास यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संजय पहले हाथ जोड़ते हुए दिखा और मंदिर की परिक्रमा लगाने लगा। इसके बाद हनुमानजी के पैर से चांदी का कड़ा चुराकर ले गया। पुलिस सुनार के पास पहुंची तो उसने नया कड़ा बनाकर दिया जिसे हनुमानजी को पहना दिया है। मंदिर समिति की तरफ से केस दर्ज नहीं कराया है। धारा 151 में संजय को जेल भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *