भाजपा से निष्कासित प्रीतम लोधी 13 दिन से अनशन पर, सरकार ने नही सुनी तो अब थामेंगे समाजवादी पार्टी का दामन !

पिछोर। जिले के पिछोर से लगातार 2 बार से कांग्रेस के विधायक केपी सिंह कक्काजु से हारने बाले अपनी बयानबाजी के चलते भाजपा से निष्कासित प्रीतम सिंह लोधी 13 दिन से पिछोर में आमरण अनशन पर बैठे हैं। अपनी मांगों को लेकर बैठे प्रीतम लोधी कल अपनी हड़ताल समाप्त कर सकते हैं।
1 नवंबर को सपा में शामिल होकर अपना आमरण अनशन खत्म करेंगे। हालांकि उनके पुत्र राकेश लोधी का कहना है कि अभी पार्टी में शामिल होने का कोई निर्णय नहीं लिया है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यश भारतीय ने बताया कि समाजवादी पार्टी का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 17 सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे प्रीतम लोधी का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शामिल होकर समाप्त कराएंगे। अब पहले जनशक्ति पार्टी, उसके बाद भाजपा, फिर ओबीसी महासभा के बाद अब इसकी तैयारी समाजवादी पार्टी का दामन थामने की तैयारी है।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में तीन विधायक मुकेश वर्मा शिकोहाबाद, सचिन यादव जसराना, सर्वेश सिंह यादव सिरसागंज शामिल रहेगें। प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के इटावा से भिंड, ग्वालियर, दतिया, झांसी होते हुए 1 नवंबर की दोपहर 12 बजे पिछोर पहुंचेगा। जहाँ प्रीतम लोधी से मिलने के बाद इनकी भूंख हड़ताल को समाप्त कराया जाएगा।