कलचुरी शिवहरे समाज परिचय सम्मेलन: गांव में समाज के सक्षम परिवार फिर भी बेटी देने तैयार नही है माता-पिता

शिवपुरी। गांव में सक्षम परिवार है ,अच्छा व्यापार है बच्चे भी शिक्षित हैं। बावजूद इसके गांव में अभिभावक लड़कियां देने तैयार नहीं है।इसकी अहम वजह यह है कि बेटियां गांव में रहना नहीं चाहती। उन्हें शहर पसंद है। इस वजह से गांव के युवाओं की उम्र 35 पार हो जाने के बाद भी उन्हें जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा है। खास बात यह है कि कलचुरी समाज ने पहली बार शहर में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें 320 युवकों ने पंजीयन कराया ।
52 फीसदी कम यानी 148 युवती ही स्मारिका में पंजीकृत हो सकीं : दरअसल कलचुरी समाज द्वारा शहर के मानस भवन परिसर में रविवार को पहली बार युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन इस वजह से किया गया ताकि अत्यधिक व्यस्तता की वजह से लोग बच्चों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।
अतः समाज के जितने भी युवक युवतियां विवाह योग्य हैं उनकी जानकारी एक प्लेटफार्म पर मिल सके। इस वजह से शिवपुरी में पहली बार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शिवपुरी, गुना, ग्वालियर, दतिया, झांसी और आसपास के शिवहरे समाज के युवक-युवतियों सहित अभिभावकों ने पंजीयन कराए। हालांकि इस परिचय सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों ने अपने परिचय मंच से तो दिए लेकिन अभिभावक आपस में कोई रिश्ता तय नहीं कर सके।
माना जा रहा है कि परिचय सम्मेलन के दौरान युवक-युवतियों की विभिन्न योग्यताएं अभिभावकों ने देख ली है अब अगले क्रम में इनके विवाह की चर्चा भी शुरू हो जाएगी।
अतिथि बोले- बहुओं को भी बेटियों की तरह सम्मान देना होगा
आयोजन के दौरान निवाड़ी जिला पंचायत की अध्यक्ष सरोज राय, भोपाल की महापौर मालती राय, जिला पंचायत सदस्य अमित राय, सीहोर विधायक सुदेश राय, लक्ष्मीनारायण शिवहरे ग्वालियर डॉ रामकुमार शिवहरे, रविंद्र शिवहरे जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे महिला जिला अध्यक्ष, पवन शिवहरे युवा जिला अध्यक्ष, निशा शिवहरे, प्रियंका शिवहरे, कोलारस नगर पंचायत अध्यक्ष सहित शिवहरे कलचुरी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि बहुओं को बेटियों की तरह समझे तो परिवार में कभी भी समन्वय बिगड़ेगा नहीं।