बैराड़ में बजरंग दल ने मनाया सेवा सप्ताह: मंदिरों पर सफाई कर नागरिको को दिलाया सेवा का संकल्प

बैराड़। खबर बैराड़ क्षेत्र के पुराना बैराड गांव से आ रही है। जहां स्थित केला बाले हनुमानजी के मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल बैराड़ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंदिर की सफाई की। बता दे कि बजरंग दल बीते 24 जून से 30 जून तक सेवा सप्ताह का कार्यक्रम देशभर में कर रहा है।
इसके तहत शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर के पुराने बैराड़ गांंव में स्थित श्री केला बाले हनुमान मंदिर में सफाई कर नागरिकों को सेवा का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड संयोजक बजरंग दल ने कहा की बजरंग दल हिंदू युवा तरुणाई में अनुशासन के सबल राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए खड़ा होना सिखाता है। वहीं समय-समय सेवा कार्य चलाकर नर सेवा, नारायण सेवा के भाव के साथ समाज की सेवा के लिए तत्पर खड़ा रहता है। बजरंग दल द्धारा 30 जून को सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे किया जाएगा।
इस दौरान जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया, प्रिन्स प्रजापति संयोजक बजरंग दल, सुनील राजौरिया सह संयोजक, सह मंत्री अजमेर चंदेल, बलउपासना प्रमुख धर्मेन्द्र राठौर, सौरव वाथम, अजय वाथम, वीरसिंह चंदेल, राजेद्र धाकड़ आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।