टी-20 में भारत की जीत के लिए SHIVPURI की 7 साल की क्रिकेटर ने अपनी टीम के साथ किया हवन पूजन

शिवपुरी। भारत और साउथ अफ्रिका के बीच टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आज (शनिवार) रात 8 बजे से बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। देश भर में भारत की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। इसी क्रम में शिवपुरी में महज सात साल की क्रिकेटर ने अपनी एकेडमी के क्रिकेटरों के साथ मिलकर हवन कर भारत की जीत की कामना की। बता दें कि लोरी यादव पिता रणजी क्रिकेट और BCCI बोर्ड के टूर्नामेंट में राजस्थान की ओर से खेल चुके हैं। बचपन से लोरी को भी क्रिकेट में इंट्रेस्ट है।
लोरी ने बताया कि वह कुछ समय पहले मुंबई में भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा से मिली थी। जब वे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने अमेरिका जाने वाले थे। उस समय उन्होंने कहा था कि वह टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले हैं। भारत जीते इसके लिए उन्होंने जीत के लिए दुआ करने को कहा है और आज भारत फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। इसके लिए उसने आज अपनी क्रिकेट एकेडमी के साथ हवन एवं पूजा कर जीत की मनोकामना की है।
