बरिष्ठ लाइनमैन मुन्नालाल शर्मा के सेवानिवृत होने दी भावभीनी विदाई-BAIRAD NEWS

बैराड़। विद्युत वितरण केंद्र बैराड़ में पदस्थ वरिष्ठ लाइनमैन मुन्नालाल शर्मा के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। बैराड़ निवासी बिजली कर्मचारी लाइनमैन मुन्नालाल शर्मा को लगभग 25 साल की उम्र में बिजली कर्मचारी बनने का मौका मिला। इनकी प्रथम नियुक्ति 09 मई 1988 को शिवपुरी डिवीजन में हुई। जिसके बाद शिवपुरी सहित अनेक जगहों पर इन्होंने कार्य किया और शुक्रबार को बैराड़ विद्युत मंडल केंद्र से सेवानिवृत हुए। किंतु पहले इन्हें परमानेंट की जगह ठेका पर रखा गया जिसके बाद नियमित हुए और लगातार लगभग 34 साल का कार्यकाल को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण कर रिटायर हुए। श्री शर्मा ने बिजली विभाग में नौकरी कर अपने सारे कर्तव्यों का निर्वहन किया। बैराड़ विद्युत मंडल वितरण केंद्र कार्यालय पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन बिजली कंपनी के समस्त कर्मचारियों के द्वारा रखा गया।
इस अवसर पर बिजली कंपनी के प्रबंधक अभिनाश चंद्र गौतम ने विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि श्री शर्मा बिजली विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी है जो बड़े ही ईमानदार और कुशलता के धनी व्यक्ति हैं। सभी कर्मचारियों ने फूल मालाओं से इनका स्वागत किया स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र के साथ साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्ना हुआ।
आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्युत मंडल बैराड़ के प्रबंधक अविनाश चंद्र गौतम,सहायक प्रबंधक मनमोहन सिंह, पोहरी सहायक प्रबंधक राहुल आर्य,मुकेश कबीर, प्रदीप शाक्य,कमल यादव,सतीश बाथम, दीपक वर्मा,धीरज ओझा,गिर्राज चतुर्वेदी सहित सभी आऊट सोर्स के कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।