SHIVPURI में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की छापामार कार्यवाही: 227 ट्रॉली रेत के साथ 4 ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सिंध नदी किनारे बसे दो गावों में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। प्रशासनिक टीम ने सिंध नदी से चोरी कर स्टॉक कर रखी 670 घन मीटर रेत और 5 ट्रैक्टर की जप्ती की कार्यवाही की है। इसके अतिरिक्त टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से संचालित पेवर्स ब्लॉक की फैक्ट्री को हटवा कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है।
बता दें आज इस कार्यवाही में डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव, बदरवास तहसीलदार गिर्राज भार्गव, माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास सहित राजस्व की टीम और बदरवास का पुलिस बल साथ रहा था। बता दें कि बदरवास और कोलारस ब्लॉक के सिंध नदी के घाटों पर राजनैतिक संरक्षण प्राप्त रेत माफियाओं की नजर है।
जानकारी के अनुसार टीम सबसे पहले घुरवार गांव पहुंची जहां गांव में सिंध के घाट से चुराकर एकत्रित की गई 120 घन मीटर रेत (40 ट्रॉली रेत) को जप्त किया। इस रेत को रामलखन गौर द्वारा स्टाक कर रखा था। टीम ने यहां से रेत से भरे पांच अवैध ट्रैक्टरों को भी जब्त किया है।
इसके अलावा टीम ने रिजौदी गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए सिंध नदी से चुराकर लाइ गई 550 घन मीटर रेत यानी 183 ट्रॉली रेत को जप्त किया है। इसके अतिरिक्त टीम ने रिजौदी के रहने बाले शील कुमार यादव द्वारा सरकारी जमीन पर सीमेंट ब्लाक बनाने का प्लांट पर कार्यवाही की। यह प्लांट बिना अनुमति अवैधानिक रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लगा रखा था। टीम ने इस प्लांट को तोड़ कर मशीन को जब्त कर लिया गया है।