Picsart 24 06 29 11 56 45 297

कब्जा हटाने गए RI व पटवारियों को पिता व 3 बेटों ने बंधक बनाकर पीटा, फायरिंग, पुलिस बल ने कराया मुक्त,​ FIR-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 06 29 11 56 45 297

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां जसराजपुर गांव में बीते शुक्रवार दोपहर 2 बजे कब्जा हटवाने पहुंची राजस्व टीम पर पिता व उसके तीन बेटों ने मिलकर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। साथ ही फायरिंग करते हुए राजस्व कर्मचारियों को आरोपियों ने बंधक बना लिया। करीब एक घंटे के बाद घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुंची। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि तहसील न्यायालय के आदेश पर धारा 250 के मामले में शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक राजेश वर्मा, पटवारी पराग राहौरा, पटवारी संदीप वर्मा, हल्का पटवारी दर्रोनी हरी वर्मा के साथ जसराजपुर में जय कुमार पुत्र हुकुम चंद जैन की जमीन को अवैध कब्जा हटवाने के लिए पहुंचे थे। यह कब्जा सरदार सिंह बेटा भगवान लाल रावत ने कर रखा था।इसी दौरान जब राजस्व की टीम ने सरदार सिंह रावत की अतिक्रमण वाली जमीन को नापना शुरू किया। तभी सरदार सिंह रावत ने अपने परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस दौरान बंदूक से फायरिंग करते हुए राजस्व की टीम को बंधक बना लिया।

बताया गया है कि मौके पर दो पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इसके बाद इन्हीं पुलिसकर्मियों की सूचना पर सिरसौद थाने से फोर्स पहुंचा। जिन्हें देख आरोपी फरार हो गए। तब कहीं जाकर राजस्व की टीम को बंधक मुक्त कराया जा सका। राजस्व निरीक्षक राजेश वर्मा की शिकायत पर सिरसौद थाना पुलिस ने सरदार सिंह रावत, दीपक रावत, शिवदयाल रावत, अभिषेक रावत के खिलाफ काम में बाधा सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *