बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत लाईन अटैच: विनय यादव होगे बैराड़ के नए नगर निरीक्षक

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अपने विभाग की सर्जरी करते हुए कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें लगातार शिकायत मिलने के बाद बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत को पुलिस लाईन अअैच कर दिया है। उनक स्थान पर कोतवाली टीआई रहे विनय यादव को बैराड़ थाने की कमान सौंपी है।
देखिए सूची किसको कहां किया है।

Advertisement