Picsart 24 06 28 21 20 31 530

बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत लाईन अटैच: विनय यादव होगे बैराड़ के नए नगर निरीक्षक

Picsart 24 06 28 21 20 31 530

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अपने विभाग की सर्जरी करते हुए कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। जिसमें लगातार शिकायत मिलने के बाद बैराड़ थाना प्रभारी मनोज राजपूत को पुलिस लाईन अअैच ​कर दिया है। उनक स्थान पर कोतवाली टीआई रहे विनय यादव को बैराड़ थाने की कमान सौंपी है।

देखिए सूची किसको कहां किया है।

IMG 20240628 WA0097
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *