SHIVPURI NEWS-डिलेवरी के बाद प्रसूता को घर छोड़ने 108 एंबुलेंस के ड्राईवर ने मांगी 1 हजार की रिश्वत

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से आ रही है। जहां डिलीवरी के बाद 108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर ने शाम 5 बजे प्रसूता को घर छोड़ने के एवज में 1 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। एक हजार रुपए मांगे जाने की बात एम्बुलेंस के ड्राइवर ने स्वीकार की भी है। जबकि जिले के किसी भी अस्पताल में प्रसूता और जननी को नि:शुल्क लाने और छोड़ने का प्रावधान हैं।
जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले की विजयपुर की रहने वाली 30 साल की प्रसूता सपना खटीक को 24 जून को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से बेटा पैदा होने के बाद सपना की आज जिला अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी। सपना के पति विनोद खटीक ने विजयपुर वापस जाने के लिए 108 जननी एम्बुलेंस को फोन से संपर्क किया था। 108 जननी एम्बुलेंस जच्चा-बच्चा को लेने जिला अस्पताल में पहुंच गई थी।
जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद 108 जननी एम्बुलेंस (CG04NT1845) के ड्राइवर धर्मेंद्र चाहर ने विनोद खटीक से विजयपुर छोड़ने के एवज में 1 हजार रुपए रिश्वत देने की मांग कर दी। विनोद भी एम्बुलेंस के ड्राइवर को 1 हजार रुपए देने को राजी हो गया। यह सब कैमरे के सामने हुआ।
108 जननी एम्बुलेंस के ड्राइवर धर्मेंद्र चाहर ने खुलेआम 1 हजार रुपए छोड़ने ने नाम मांगे जाने की बात स्वीकार कर ली। इससे एक बात साफ़ है कि ऐसे लोग सरकार की मंशा और उनकी नि:शुल्क योजनाओं का पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।
इस मामले में जिले की 108 एम्बुलेंस के मैनेजमेंट पर कार्यरत डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शुभम मिश्रा ने कहा कि जिले में सभी 108 एम्बुलेंस की सेवाएं निशुल्क दी जाती है। ऐसे में अगर कोई भी 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर पैसों की मांग करता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।