SHIVPURI के युवक की झांसी में मौत: भाई की शादी तय करने गए थे, बाइक को बचाने के फेर में कमरे में जा घुसी कार, 3 चचेरे भाई घायल

शिवपुरी। खबर झांसी से है जहां बाइक को बचाने के चक्कर में एक कार सड़क किनारे बने जनरेटर रूम से टकरा गई। इसमें शिवपुरी के एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 चचेरे भाई घायल हैं। वे अपने छोटे भाई की शादी तय करने जा रहे थे, लेकिन ठिकाने पर पहुंचने से पहले ही एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक घायल की स्थिति नाजुक है। उसे झांसी से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बिंतू बेड़िया पुत्र कन्हैया उम्र 30 साल था। वह शिवपुरी के डाबरपुर गांव का रहने वाला था। मृतक के चचेरे भाई भूपेश ने बताया कि चचेरे भाई सिंटू की शादी की बात चल रही थी। गुरुवार को बिंतू अपने चचेरे भाई पर्वत, बालकिशन और चंद्रप्रकाश के साथ शादी तय करने के लिए कार से झांसी के फरीदा गांव जा रहे थे। जब वे मोंठ थाना क्षेत्र के बमरौली गांव के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो युवक अचानक सड़क पर आ गए। उनको बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार हाइवे के किनारे बने जनरेटर रूम से जा टकराई। हादसे में चारों घायल हो गए।
बता दे कि बिंतू बेडिया की मौत के बाद परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
बिंतू बेडिया की मौत के बाद परिजन झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को मोंठ सीएचसी पहुंचाया। जहां से उनको झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने बिंतू को मृत घाेषित कर दिया। जबकि पर्वत की हालत नाजुक होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि बिंतू की मौत के बाद पर परिजन रोते बिलखते हुए झांसी पहुंच गए। बिंतू की चार बेटी और एक बेटा है। इधर, परिजन सचिन का आरोप है कि पोस्टमार्टम में लेटलतीफी की गई। गुरुवार को मौत होने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए, हमें शव दूर लेकर जाना है। एक दिन बाद भी समय से पोस्टमार्टम न हो पाए तो गलत बात है।