Picsart 24 06 28 20 27 16 226

बैराड़ में भरी दोपहर चोरों का ढावा: 6 क्विंटल सोयावीन किया पार, CCTV में कैद

Picsart 24 06 28 20 27 16 226

बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 25 जून को भरी दोपहर चोरो ने एक युवक की टीनसट में रखे सोयावीन को पार कर दिया। इसकी जानकारी जब पीडित को लगी तो उसने बैराड़ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। इस मामले मे पीडित ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर शिकायत की है। बैराड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार विष्णु कुमार शर्मा पुत्र स्व. मनीराम शर्मा उम्र 69 साल निवासी वार्ड क्र 09 बैराड़ ने बताया कि मेरे घर के बाड़े में लगी टीन शेड के नीचे सोयावीन के कट्टे व घरेलू सामान रखा हुआ था। बीते 25 जून 2024 को दिन करीव 12 बजे टीन शेड में जाकर देखा तो मेरे 8-10 सोयावीन के कट्टे नहीं थे तो मैंने आस पास तलास किया एवं पास में लगे बल्लू गुप्ता और दिनेश सिकरवार के मकान में लगे कैमरों में देखा तो दिनांक 24 जून 2024 को दोपहर करीव 01.30 से 02.30 बजे के बीच हेमन्त रावत निवासी गिरवानी और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति द्वारा बाडे की दीवाल को कूदकर टीन शेड में रखे सोयावीन के भरे प्लास्टिक के सफेद रंग के कट्टे निकालकर कंधे पर ले जाते हुये दिख रहे हैं।

बताया कि जिनमें करीव 06 क्विंटल सोयावीन था। मुझे शंका है कि उक्त दोनों व्यक्ति के द्वारा मेरे कट्टों को चोरी कर ले जाया गया है। इस घटना की शिकायत फरियादी ने बैराड़ ​थाने पहुंचकर दर्ज करायी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *