Picsart 24 06 28 20 28 54 803

बैराड़ में अतिक्रमण हटाते वक्त कवरेज के दौरान पत्रकार से मारपीट और मोबाईल फोड़ने के मामले में 3 पर FIR दर्ज

Picsart 24 06 28 20 28 54 803

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही हैं। ज​हां बीते दिनों अवैध अतिक्रमण तोड़ने के दौरान मीडिया कवरेज कर रहे एक पत्रकार पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया और इस घटना में पत्रकार का मोबाईल भी टूअ गया था। बता दे कि इस मामले में पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर से तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार बीते 25 जून को महेन्द्र धाकड़ के स्कूल के पास कालामड़ कस्वा बैराड़ में अवैध अतिक्रमण को राजस्व व नगर परिषद दल द्वारा तोड़ा जा रहा था तभी फरियादी माखन सिंह धाकड़ पुत्र स्व. परीक्षत धाकड़ उम्र 42 साल निवासी कालामढ़ कवरेज हेतु वीडियों रिकार्डिंग कर रहा था। इसी दौरान आरोपीगण बादशाह रावत, संजय रावत, वीपी रावत निवासीगण बैराड़ बहां आये और तीनो फरियादी से गाली गलोच देकर रिकोर्डिग करने से रोकने लगे।

इसके बाद जब फरियादी ने जब वीडियो नहीं रोका तो फरियादी की मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमदी दी तथा फोन तोड दिया। इस मामले की शिकायत पत्रकार ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 294,323,427,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *