Picsart 24 06 28 11 06 05 697

SHIVPURI में डिवाईडर पर चढ़ा ट्रक: बिजली के कंभे से टकराई लोडिंग PICK-UP,बड़ा हादसा टला

Picsart 24 06 28 11 06 05 697

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक ट्रक थीम रोड के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं फतेहपुर क्षेत्र में एक पिकअप लोडिंग वाहन बिजली पोल से टकरा गया। गनीमत रही की दोनों ही घटना में वाहनों की चपेट में आने से लोग बच गई। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पहली घटना कोतवाली के फतेहपुर क्षेत्र में शराब की दुकान के पास रात 10 बजे के लगभग घटित हुई। जहां एक तेज रफ़्तार पिकअप लोडिंग वाहन (MP33G2115) एक गाय, दो हाथठेला में टक्कर मारते हुए एक बिजली पोल से टकरा गया। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी घटना भी कोतवाली क्षेत्र के गुना बायपास थीम रोड पर हुई, जहां रात करीब 2 बजे गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर थीम रोड की दोनों पट्टी के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गया।

इसके बाद ट्रक थीम रोड के डिवाइडर पर लगी कई मीटर की रेलिंग को अपने साथ समेटते हुए ले गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में अन्य कोई वाहन नहीं आया। दोनों ही मामलों की कोतवाली पुलिस कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *