swatantra shivpuri

SHIVPURI में एक युवक बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप: पुलिस बोली-नशे में धुत्त था मोहन

swatantra shivpuri

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से है। जहां दिदावली गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। सुचना के बाद पुलिस युवक को गांव से करैरा अस्पताल लेकर पहुंची थी। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिस का कहना है कि युवक को शराब के नशे में अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस रखवा दिया था। जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

जानकारी के अनुसार मृतक मोहन कुशवाह के भाई रतिराम कुशवाह का आरोप है कि उसका भाई मोहन सुबह 8 बजे गांव में गया था। तभी गांव के अर्जुन कुशवाह और संतोष कुशवाह ने अपने घर के बाहर अपने अन्य परिजनों के साथ घेर लिया था और उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी गई थी। इसकी सूचना कई बार पुलिस को दी लेकिन पुलिस मोहन को बचाने नहीं पहुंची। पुलिस दोपहर चार बजे गांव पहुंची। यहां से मोहन को पुलिस अपने अपने साथ करैरा के अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि मारपीट की सूचना के बाद पुलिस गांव से मोहन कुशवाह को लेकर आई थी। मोहन चबूतरे पर बैठा हुआ था। उसने अत्यधिक शराब पी रखी थी। उसके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं थे। मोहन ने करैरा के अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

बता दें कि दिदावली गांव कई साल पहले संतोष कुशवाह के पिता करण सिंह की हत्या हो गई थी। इस हत्या के आरोपित मोहन कुशवाह और उसका भाई भगवान कुशवाह सहित अन्य परिवार के सदस्य बने थे। तभी से दोनों परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *