2 माह पहले शादी, पति ने BF के साथ रंगेहाथों पकड़ी, सुसाईड, BF के खिलाफ FIR- BAIRD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते बुधवार को बरोद रोड़ निवासी एक नव विवाहिता को उसके पति ने अपने ही घर में उसके बीएफ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इस दौरान नवविवाहिता का पति उस प्रेमी युवक को पकड़ने लगा तब तक विवाहिता युवती ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया था। इसके बाद गुरूवार को बैराड़ पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद युवती के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन करते हुए बीएफ के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी।
बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर बीएफ सतेेंद्र धाकड़ निवासी रांठखेड़ा के खिलाप आत्महत्या उत्प्रेरण की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
क्या था मामला
दिनांक 26 जून को करीब रात 10 बजे पति कमरे में सो रहा था। तभी अचानक उसे कूलर के उपर से बोतल गिरने की आवाज आई जिससे पति की नींद खुल गई। बताया कि तभी उसने देखा कि उसकी पत्नि के साथ एक युवक सो रहा है।
बताया कि जब उसने लाईट जलाई तो देखा कि एक युवक बिस्तर से उठकर भाग रहा है जिसे पति ने पकड़ लिया और बाहर लेकर पुलिस को सूचना की। पति ने बताया कि मेरे बाहर आने के बाद पत्नि ने दरवाजे की कुंदी लगाकर फांसी लगा ली। जब परिजनो ने दरवाजे की कुंदी तोडकर गेट निकाला तो तब तक विवाहिता ने सुसाईड कर लिया और उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
मृतिका के पति ने पुलिस को यह बताया
इस मामले में परिजनों ने लाश को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया तब पुलिस बैकपुट पर आई और इस मामले में तत्काल परिजनों के बयान लिए जिसमें मृतिका के पति ने बताया है कि उसकी शादी 2 माह पहले रांठखेड़ा निवासी 21 बर्षीय युवती से हुई थी । शादी के बाद वह अपनी पत्नि के साथ अपने गांव जौराई रहने लगा। उसके बाद वह अपनी पत्नि को लेकर बैराड़ में बरोद रोड़ पर स्थित अपने मकान पर रहने लगा। पत्नि ने शादी के बाद ही उसे बताया कि उसे रांठखेड़ा गांव का ही सतेन्द्र धाकड़ शादी से पहले ही परेशान करता है, वह उससे मिलने की कहता है। बीते रोज सतेंद्र उर्फ बउआ धाकड़ उसके घर में घुस आया। तभी उसका हाथ कुलर पर रखी पानी की बोतल से टकरा गया। जिससे पति की नींद खुल गई। जब वह उसे पकड़ने दौड़ा तो पत्नि ने दरवाजे की कुंदी लगाकर सतेेंद्र से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली।
मृतिका के पिता ने भी दिया यह बयान
इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पिता के भी बयान लिए है। जिसमे बताया कि आरोपी सतेंद्र धाकड़ उसी के गांव का रहने बाला है। और वह शादी के पहले से ही उसके घर के आसपास घूमता रहता था और उसकी बेटी को मिलने के लिए बुलाता था। यह बात बेटी ने पिता को बताई तो पिता ने आरोपी को समझाईस दे दी थी। लेकिन वह अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा था।