Picsart 24 06 26 19 31 20 462

बैराड़ पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक: बैराड़ को नशामुक्त बनाने की अपील

Picsart 24 06 26 19 31 20 462

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने नशे की रोकथाम हेतु नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक ​किया है। बैराड़ पुलिस ने फ्लेग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक कर समझाईस दी। नशे के विरूद्ध बैराड़ पुलिस के इस अभियान को नगरवासियों ने सराहा है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को बैराड़ थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ नगर के मुख्य बाजार में फ्लेग मार्च निकालकर नगरवासियों को नशे के ​खिलाप जागरूक किया है। श्री राजपूत ने इस दौरान नगर के चोराहों आदि स्थानो पर लोगों को समझाईस भी दी और बताया कि स्मैक का नशा आपके परिवार और आने बाली पीढ़ी को बर्बाद करने का नशा है।लोगों को समझाईस देते हुए बैराड़ को नशा मुक्त करने हेतु अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया।

इस दौरान थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक धर्मेद्र शिवहरे, एएसआई तेजसिंह गोड, शिरोमणी, जागेश सिकरवार, रवि धाकड़, दुर्गाविजय आदि दर्जनभर पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *