बैराड़ पुलिस ने चोरी गईं 4 बाइकों के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार-BAIRAD NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक शातिर चोर को 4 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने चोरी के मामले आए दिन आने के बाद सक्रियता बरती और आज एक आरोपी को 4 बाइकों कीमत 3 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 04 जून 2024 को फरियादी बिट्टू पुत्र सरवन सिहं गआरिया, उम्र 34 साल निवासी गायत्री कालौनी बैराड़ ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03 जून 2024 को दोपहर करीब 1 बजे फरियादी ने अपनी मोटर साईकिल घर के सामने रखी थी। शाम को जब मैंने उठकर देखा तो फरियादी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33एमएस 7109 वहां पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर से थाना बैराड पर अप. क्रमांक 219/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
बता दें कि 25 जून 2024 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक मनोज राजपूत व उनकी टीम द्वारा लगातार सम्पति संबंधी अपराध की बरामदगी हेतु भरसक प्रयास कर कड़ी मेहनत से मुखबिर की सूचना पर से नई अनाज मण्डी के पीछे बैराड से आरोपी आकाश पुत्र स्व सिध्दम जाटव निवासी टपरा मोहल्ला बैराड को गिरफ्तार किया गया एव पूछताछ पर आरोपी से अपराध क्रमाक 219/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गई मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स काले लाल रंग की जिसका इंजन नम्बर HAILEMKHB00551 एव चेचिस नम्बर MBLHAC024KHB00502 की मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया एवं अन्य मोटर साईकिल भी चोरी करना स्वीकार किया गया बाद आरोपी को थाने पर हिकमत अमली से पूछताछ को गई तो करीब 6 माह पहले ग्राम जौराई से एक मोटर साईकिल चोरी करना एव करीब 6 माह पहले एक मोटर साईकिल ग्राम खटका से चोरी करना एव एक साल पहले थाना सिटी कोतवाली लाल माटी मनियर से एक मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत व उनकी टीम उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि तेंजसिह गौड, शिरोमणिसिंह, दुर्गाविजय, वरिन्द्र गुर्जर, संगम उपाध्याय, अमित, ज्ञानसिह की सराहनीय भूमिका रही।