3 बाइकर्स बदमाशों ने दंपति के साथ मारपीट कर मंगलसूत्र ओर नगदी लूट लिए

करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही। पुलिस लगातार लूट के मामले ट्रेस करती है परतुं पीछे से दूसरे आरोपी अन्य बारदात को अंजाम दे देते है। ऐसा ही मामला आज प्रकाश में आया है।
जहाँ एक बाइक पर जा रहे दंपती के साथ अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दंपती ने इसकी शिकायत करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के शाहजहांपुर थाना ग्राम जेरा का रहने वाले 35 वर्षीय अनंतराम पुत्र गयाप्रसाद लोधी अपनी पत्नी अंजना लोधी के साथ बाइक पर सवार होकर झांसी से सिरसोद थाना क्षेत्र के अमोला गांव में एक गमी में खाना खाने के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दंपती जब करैरा थाना क्षेत्र के शिवपुरी झांसी फोरलेन हाईवे पर रात्रि 08:30 पर एस्सार पैट्रोल पंप के आगे गुजरे ही थे।
इसी दौरान एक सफेद रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें लाठी दिखाकर रोक लिया। दंपती जब तक कुछ समझ पाते तब तक तीनों बदमाशों ने दंपती के साथ लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने महिला का मंगलसूत्र छीन लिया और महिला के पति का पर्स भी निकाल लिया।
लूट का शिकार हुए अनंतराम ने बताया कि उसके पास में 1800 रुपए रखे थे। बदमाश और भी लूट की वारदात को अंजाम देते, लेकिन ने हाईवे पर कई वाहन आते हुए दिखाई दिए। जिसके कारण मौके से मंगलसूत्र और पर्स को लेकर भाग गए। पीड़ित दंपती ने इसकी शिकायत करैरा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।