नदी में नहाने गई 14 साल की पूजा के बाल डीजल पम्प में उलझे, मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के कोटा नाका से आ रही है जहाँ गांव में नदी में नहाने गई एक 14 साल की मासूम की डीजल पम्प में उलझने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची, पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोटा नाका में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी पूजा पुत्री नारान जाटव, शनिवार की सुबह नदी पर नहाने गई थी। नदी के किनारे इंजन पंप लगाकर पानी दिया जा रहा था और जब पूजा ने वहां से नदी में उतरकर नहाने का प्रयास किया तो उसके बाल चलते डीजल इंजन पंप की पुली में उलझ गए और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया तथा पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement