पशु आहार से भरा ट्रक धूं धूं कर देखते ही देखते आग का गोला बन गया, ड्राइवर गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-कोटा फोर फोरलेन हाईवे पर मझेरा क्षेत्र में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में ट्रक पलट जाने के बाद उसमें आग भड़क गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया और धूं धूं कर जल गया। इस मामले की सूचना के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुँची तब तक ट्रक जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार बीती रात 2:30 बजे झांसी की ओर से एक ट्रक इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जब ट्रक मझेरा की ओर से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक की नींद का झोंका आ जाने से ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।
जिसके बाद ट्रक में एकाएक आग भड़क गई। ट्रक में भड़की आग की लपटें दूर-दूर से देखी जा रही थी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक ट्रक सहित ट्रक में भरा पशु आहार पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया। देहात थाना पुलिस ने घायल चालक को शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां चालक की गंभीर हालत बनी हुई है।