कंटेनर बचाने के फेर में पलटा डम्पर:13 साल के मासूम सहित 4 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पूरणखेड़ी टोल पलाजा के पास बुधवार दोपहर देहरदा ओवरब्रिज के पास एक डंपर कंटेनर का बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ड्राइवर, एक बच्चा और दो मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार डंपर क्रमांक के ड्राइवर MP07ZG5506 के ड्राइवर केशरिया जाटव पुत्र लल्लू जाटव उम्र 45 साल निवासी बामोर ने बताया कि हाईवे के मेंटेनेंस के काम के लिए वह बमोर से डंपर में डंबर मिक्स काला जीरा भरकर पड़ोरा ले जा रहा था। उसके साथ डंपर में धौलपुर के रहने वाले जावेद पुत्र जगदीश 22 साल, धर्मवीर पुत्र भूरे लाल 20 साल और बामोर का रहने वाला 13 साल का अजीत पुत्र लल्लू जाटव सवार थे।
बता दें कि इसी दौरान पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास देहरदा ओवरब्रिज उतरते ही एक कंटेनर उसके सामने आ गया। जिसे बचाने के फेर में डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चारों लोग घायल हो गए। जिन्हें कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।