Picsart 24 06 26 17 26 18 449

33 केवी लाइन की चपेट में आने से झुलसा बच्चा:छत पर खेल रहा था, गंभीर घायल

Picsart 24 06 26 17 26 18 449

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बड़ोखरा गांव से आ रही है जहां छत पर खेल रहा 11 वर्षीय बच्चा छत के ऊपर से गुजरी 33 केवीए लाइन से करंट की चपेट में आ गया। बालक का उपचार मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। पीड़ित के पिता का आरोप है कि बिजली विभाग ने शिकायत के बाद भी बिजली की लाइन को नहीं हटाया। पीड़ित पिता ने आज बुधवार को इसकी शिकायत कोलारस विधायक महेंद्र यादव और एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।

जनकारी देते हुए बड़ोखरा गांव के रहने बाले देशराज जाटव ने बताया कि उसका मकान गांव के जाटव मोहल्ले में आखरी में बना है। तीन साल पहले बिजली विभाग ने 33 केवीए की 300 मीटर लाइन को उसकी छत के कोने से गुजार दिया था। 33 केवीए लाइन की ऊंचाई छत से महज 4 फीट की रह गई थी। इस लाइन को दूर करवाने की कई शिकायतें बिजली विभाग में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

मंगलवार शाम उसका 11 साल का इकलौता पंकज जाटव छत पर खेल रहा था। शाम के समय तेज हवा चल रही थी। इसी दौरान वह 33 केवीए लाइन में दौड़ते करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया था। पंकज को पहले बदरवास फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पंकज को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया है। बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। आज एक बार फिर 33 केवीए बिजली की लाइन हटवाए जाने की शिकायत कोलारस विधायक महेंद्र यादव और एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *