GF की जरूरतें पूरी करने के लिए BF करता था चोरी, अचानक मंहगे शौक ने पहुंचा दिया जेल में…

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ढांड गांव में मजरा वाबरी गांव से आ रही है। जहां पुलिस ने एक शातिर चोर को हिरासत में लिया है। उक्त चोर को पुलिस ने उसके अचानक मंहगे शौंक के चलते पकडा गया है। जब आरोपी पकडा गया और उससे पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह चोरी अपनी जीएफ के शौंक पूरे करने के लिए करता था। पुलिस ने इस आरोपी से नगदी सहित बाईक बरामद की है।
विदित हो कि बीते 26 मई की रात ढांड गांव के मजरा वावरी के रहने वाले जय किशन लोधी पुत्र बैजनाथ लोधी के घर से अजात चोर 2 लाख 90 हजार रुपए नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए थे। जय किशन लोधी की शिकायत पर दिनारा पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी थी।
करैरा एसडीओपी शिव नारायण मुकाती ने बताया कि दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव चोरों की तलाश में जुटे हुए थे। चोरी की पड़ताल में पुलिस को ढांड गांव के मजरा वावरी के रहने बाले राम प्रकाश उर्फ छोटू पुत्र रमेश लोधी (19) पर संदेह उसके खर्चों को देखते हुए था।
पुलिस ने राम प्रकाश उर्फ छोटू लोधी से राउंड अप कर पूछताछ की थी। सख्ती से पूछताछ में राम प्रकाश उर्फ छोटू लोधी ने पड़ोसी जय किशन लोधी के घर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने चोरी के पैसों में से 1 लाख 4 हजार रुपए नगद और करीब 90 हजार के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

प्रेमिका के खर्चे उठाने चोरी की, फिर घुमाने खरीदी बाइक
बताया जा रहा है कि 19 साल चोर राम प्रकाश उर्फ छोटू लोधी ने चोरी की वारदात को अंजाम अपनी प्रेमिका के खर्च उठाने के लिए की थी। वह चोरी के पैसों से अपनी प्रेमिका को घुमाने बाइक भी खरीद लाया था। यही वजह रही कि चोरी के बाद एकाएक राम प्रकाश उर्फ छोटू लोधी के रहन-सहन में बदलाव आया। इस बदलाव की भनक दिनारा पुलिस को लग चुकी थी।