Picsart 24 06 26 17 29 46 518

बिजली बिभाग की लापरवाही के कारण 2 गायों की करंट लगने से मौत-SHIVPURI NEWS

Swatantra shivpuri

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। सुखाराजापुर गांव के खेत में चरते वक्त दो गायों की मौत खेत की तार फेंसिंगमें फैले करंट की चपेट में आने से हो गई। छावरा गांव के रहने बाले गाय पालक हीरालाल सिंह ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी गाय आज बुधवार को चरने के लिए गांव के बाहर निकली थी। इसी दौरान उसकी गाय पड़ोसी गांव सुखाराजापुर के एक खेत में पहुंच गई थी।

खेत से 11 केवीए बिजली की झूलती हुई लाइन गुजरी थी। जो खेत में लगी तार फेंग्सिंग से टकराई हुई थी। इसके चलते तार फेंसिंग में करंट फैला हुआ था। जिसके संपर्क में आने से उसकी दोनों गायों की मौत करंट लगने से हो गई। इस घटना में उसे करीब 40 हजार का नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *