अच्छी खबर: दिसंबर के आखरी में शिवपुरी में सुनाई देने लगेगी टाइगर की दहाड़, टेंडर प्रकिया प्रारम्भ

शिवपुरी। नए साल से पहले शिवपुरी बासियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। शिवपुरी में साल के आखिरी महीने में शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर की दहाड़ सुनाई दे सकती है।

टाइगर लाने के बाद एक सप्ताह तक जिस बाड़े में रखा जाएगा, उसे बनाने के लिए टेंडर हो चुका है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा। बाड़े के बनते ही नेशनल पार्क में टाइगर आ जाएंगे। वहीं नेशनल पार्क में तैनात कर्मचारियों को मिलने वाले वायरलेस सेट खरीदने के लिए भी टेंडर कॉल हो चुका है तथा पार्क में टॉवर लगाने के लिए जल्दी ही कंपनी के लोग आने वाले हैं। माधव नेशनल पार्क के डायरेक्टर उत्तम शर्मा का कहना है कि दिसंबर के अंत तक टाइगर लाये जा सकते है।

गौरतलब है कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर टाइगर शिवपुरी तक लाने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। नेशनल पार्क में एक नर व दो मादा टाइगर को कहां से लाया जाए, उसके लिए भी पन्ना टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ सहित अन्य पार्क में टाइगर चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई।

इधर माधव नेशनल पार्क में 4 हेक्टेयर (20 बीघा) क्षेत्रफल में 15 फीट ऊंची जाली वाला बाड़ा बनाए जाने के लिए मटेरियल का टैंडर हो चुका है। नेशनल पार्क के डायरेक्टर का दावा है जाएगा तो फिर टाइगरों को ट्रैक्यूलाइज करके शिवपुरी लाकर उस बाड़े में छोड़ दिया जाएगा। बाड़े में लगभग एक माह इन्हें रखा जाएगा।

माधव नेशनल पार्क में जिन टाइगरों को लाया जाएगा, उनके गले में कॉल ओर जीपीएस लगाया जाएगा। जिससे नेशनल पार्क में उनकी मौजूदगी व दिशा मालूम होती रहेगी। पार्क कर्मचारी हाथ में एंटीना व स्क्रीन बोर्ड साथ में लेकर चलेंगे तथा टाइगर आसपास होने पर उसमें बीप आएगी। वीप की आवाज से पता चल सकेगा कि टाइगर जंगल में उस कर्मचारी से कितना दूर है टाइगर नजदीक होने पर वीप की आवाज तेज आएगी तथा स्क्रीन पर वो दिशा भी नजर आएगी, जहां पर टाइगर होगा।

वहां के वातावरण से उसे परिचित कराया जाएगा, ताकि जब उसे बाड़े से बाहर न लगे. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि टाइगर को उस जंगल में सब कुछ सामान्य लग रहा है या नहीं।

सभी कर्मचारियों पर होंगे वायरलेस सेट
टाइगर को जंगल में छोड़ने के बाद उस पर चौबीस घंटे नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी पार्क कर्मचारियों पर वायरलेस सेट होंगे, जिसके माध्यम से वे आपस में एक-दूसरे से न केवल बात कर सकेंगे, बल्कि टाइगर की स्थिति के बारे में भी बताएंगे। पार्क में कुल 41 वायरलेस सेट खरीदे जाएंगे, जिसके लिए टैंडर हो चुका है।

नेशनल पार्क में टॉवर भी लगाए जाएंगे तथा जो कंपनी टॉवर लगाएगी. उसे पूरे प्रदेश के पार्कों का काम मिला है। माधव नेशनल पार्क प्रबंधन उन्हें जल्दी बुला रहा है।

इनका कहना है
टाइगर को सीधे जंगल में न छोड़ते हुए एक सप्ताह बाड़े में रखेंगे। बाड़े कटेंडर हो गए डेढ़ माह में वो तैयार हो जाएगा। वायरलेस सेट के भी शिवपुरी लाने का पूरा प्रयास है। कि डेढ़ माह में बाड़ा बनकर तैयार हो छोड़ा जाए तो वो जंगल उसे अपरिचित टेंडर कर दिए पार्क में टॉवर लगाने के लिए भी जल्दी टीम आएगी। प्रयास है कि दिसंबर लास्ट तक टाइगर शिवपुरी आ जाएं।
उत्तम शर्मा, डायरेक्टर माधव नेशनल पार्क शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *