देवर के साथ रेशम माता के दर्शन करने आई तीन बच्चों की मां परिक्रमा लगाते समय BF के साथ भाग गई

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रेशम माता मंदिर से आ रही है। जहां बीते रोज अपने देवर के साथ मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला अपने बीएफ के साथ फरार हो गई। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां कोलारस थाने में समय लगने के चलते देवर विना शिकायत करते हुए वहां से चला गया।

जानकारी के अनुसार दीप्ती जाटव परिवर्तिन नाम निवासी खोड अपने देवर के साथ रेशम माता के मंदिर पर दर्शन करने आई थी। जब वह मंदिर पर परिक्रमा लगा रही थी। और परिक्रमा में अपने देवर को चकमा देकर वह अपने बीएफ के साथ फरार हो गई।

बताया गया है कि महिला तीन बच्चों की मां है और उसका किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उसे अकेला घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा रखी थी। कल भी जब वह मंदिर आई तो पति ने देवर को साथ भेजा था। परंतु वह देवर को ही गुमराह करके फरार हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *