शिवपुरी में ट्रक ड्रायवर की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या ,लूटपाट नहीं हुई,अय्याशी में हत्या की आशंका

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कठमई से आ रही है। जहां कठमई बायपास पर आज सुबह एक ट्रक ड्रायवर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ड्रायवर का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। पुलिस ने इस हत्या के पीछे की बजह जानने के लिए सबसे पहले लूट की घटना को जोडने का प्रयास किया। परंतु पता चला कि युवक के साथ लूटपाट नहीं हुई है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से भोपाल जा रहा था ट्रक
इस मामले में ड्राइवर की मौत की सूचना मिलते ही मुरैना से ट्रक मालिक अखिलेश कंसाना शिवपुरी कोतवाली पंहुचे। उन्होंने बताया कि ट्रक क्रमांक RJ11GB1164 दिल्ली से परचून भरकर भोपाल के लिए निकला था। शुक्रवार की रात 2:57 पर मुडखेड़ा टोल पर ट्रक पहुंचा था। यहां से टोल काटने का मैसेज उन्हें मिला था। इसके बाद उनके ड्राइवर की हत्या होने की सूचना सुबह फोन पर मिली।
ट्रक ड्राइवर भारत जाटव उम्र 32 साल यूपी नूराबाद का रहने वाला है। जो ट्रक पिछले तीन साल से हमारे यहां काम कर रहा था। वह लगातार दिल्ली-भोपाल मार्ग पर चलता आ रहा है। वह अपने साथ हैल्पर भी नहीं रखता था। उसकी हत्या शिवपुरी के कठमई क्षेत्र में हो गई। ट्रक के केबिन में खून पड़ा हुआ है। ड्राइवर के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। ट्रक में दो लोगों को देखें जाने की बात भी ट्रक मालिक ने कही है। जबकि ट्रक ड्राइवर अकेला ही सफर करता था।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि इस मामले में हत्या की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर है। बता दें कि कठमई क्षेत्र में बाइपास होने की वजह से कुछ महीनों से ट्रक रुकना शुरू हो गए हैं। यहां कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर स्टॉल लगाई गई हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार, घटना वाले क्षेत्र में कुछ अनैतिक काम होने की भी खबर है। एसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रक ड्राइवर ऐसे ही किसी जाल में फंसकर अपनी जान गंवा बैठा।