swatantrashivpuri 38

SHIVPURI की युवती को प्यार का झांसा देकर BHOPAL ले गया, एक साल तक RAPE किया,लाखों रूपए में दूसरे को बेच दिया,तीन पर FIR

swatantrashivpuri 38

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवती ने तीन आरोपीयों पर रेप और उसे बेचने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि बदरवास थाना क्षेत्र के एक युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने साथ भोपाल ले गया। जहां लगातार शादी करने की बात कहता रहा और 1 साल तक उसके साथ रेप किया। जब युवती ने शादी के लिए दबाब डाला तो आरोपी उसे लेकर बदरवास आ गया और उसे किसी युवक को बेच दिया।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के फिजीकल थाना क्षेत्र के मंगल मसाले बाली गली में एक युवती 10 साल पहले अपनी मां के साथ रहती थी। मां मंगल मसाले फैक्ट्री में काम करती थी। वहां उसकी मुलाकात बदरवास थाना क्षेत्र के के रहने वाले मनोज रजक से हो गई थी। कुछ समय में मनोज रजक ने युवती को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया था। युवती भी उसके प्यार के झांसे में पड़ चुकी थी। करीब एक साल पहले मनोज युवती को शादी के बहाने भोपाल भगा ले गया था। जहां बार-बार युवती के कहने पर मनोज ने उससे शादी नहीं की और वह टालता रहा और लगातार उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता रहा।

करीब दो माह पहले मनोज युवती को सम्मेलन में शादी करने के बहाने अपने गांव गुरुकुदवाया ले आया था। इसके बाद मनोज युवती को बदरवास ले आया। जहां रवि गुर्जर के घर पर रखा। यहां 24 अप्रैल की रात मनोज रजक ने रवि गुर्जर और बलवीर गुर्जर के साथ मिलकर दूसरे के साथ शादी करने का दबाव बनाया।

जब युवती ने इनकार लिया तो उसे तीनों ने मिलकर रात भर पीटा और जान से खत्म करने की धमकी दी। अगले दिन युवती को तीनों लोग एक गांव ले गए। जहां युवती को रवि गुर्जर ने अपनी भतीजी बताते हुए जलालपुर के अमरेश गुर्जर से शादी करा दी और उससे लाखों वसूल लिए। इसके बाद युवती अपने पति अमरेश के साथ रही। कुछ ही दिनों बाद अमरेश अहमदाबाद मजदूरी करने चला गया।

जब वह दोबारा लौट कर आया तब युवती ने अमरेश को सारी बात बताई। इसके बाद युवती ने अपने परिवार से संपर्क साथ हुई घटना की शिकायत बदरवास थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी मनोज रजक, रवि गुर्जर और बलवीर गुर्जर के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *