swatantrashivpuri 35

वाह रे भ्रष्टाचार: बिना रजिस्ट्री की जमींन का पटवारी ने कर दिया नामांतरण,KCC भी निकाल ली

swatantrashivpuri 35
swatantrashivpuri 35

शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी जिला भ्रष्टाचार का गढ बना हुआ है। यहां भ्रष्टाचार की हदें इस हद तक पार कर दी है कि अधिकारी कर्मचारी यहां नियमों का तो ठीक है। इस तरह का भ्रष्टाचार परौस देते है कि जिसका दूर दूर तक सच से सामना नहीं होता। एक तरफ तो लोग अपनी ​रजिस्ट्री के बाद अपनी जमींन का नामांतरण कराने चक्कर लगाते दिखाई देते रहे है। परंतु आज जो मामला सामने आया जिसमें एक ऐसी जमींन का नामांतरण पटवारी ने कर दिया जिसकी रजिस्ट्री तक नही है। हद तो जब हो गई कि बिना रजिस्ट्री की इस जमींन पर बैक से केसीसी भी निकाल ली।

जब इस मामले में जिन लोगों की पट्टे की जमीन और सरकारी कब्जाधारियों को इस मामले का पता लगा। तब उनके द्वारा इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम से कराई गई। बता दें कि लाखों की जमीन नामांतरण करने के बाद पटवारी ने अपना ट्रांसफर भी करा लिया।

जानकारी के अनुसार सुनाज पंचायत में करीब 60 से 70 बीघा की जमीन बिना रजिस्ट्री के पटवारी राम प्रकाश अहिरवार ने गांव के रहने बाले लखन सिंह यादव के नाम नामांतरण करा दिया। जबकि इस जमीन के करीब 20 लोग पट्टाधारी थे और करीब 20 लोग सरकारी जमीन के कब्जाधारी थे। इसके बावजूद पटवारी राम प्रकाश अहिरवार ने उक्त जमीन का नामांतरण बिना तहसीलदार की अनुमति लखन सिंह यादव के नाम कर दिया। जब इस बात का पता पट्टेधारियों सहित कब्जाधारियों को लगा तब तक पटवारी अपना ट्रांसफर भी करवा चुका था।

ग्रामीणों ने पड़ताल कर पता लगाया कि जमीन का नामांतरण होने के बाद लखन सिंह यादव ने उक्त जमीन के कुछ हिस्से से केसीसी से बनाकर बैंक से लाखों रूपए भी निकाल लिए हैं। इसके बाद अब 19 बीघा जमीन पर फिर से लखन सिंह यादव नई केसीसी बनबाने के लिए बैंक में आवेदन कर चुका है। ग्रामीणों ने मिलकर इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम ब्रजेन्द्र यादव से की है। ग्रामीणों तत्काल केसीसी पर रोक सहित जिन ग्रामीणों की जमीन लखन सिंह यादव ने अपने नाम करा ली है। उस जमीन को वापस दिलाए जाने की गुहार एडीएम से लगाई है।

इस मामले में पटवारी राम प्रकाश अहिरवार का कहना है कि उक्त जमीन का नामांतरण त्रुटि वश हो गया था। वहीं कोलारस एसडीएम ब्रजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि उक्त मामले की जांच के आदेश तहसीलदार को दिए हैं। तहसीलदार द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *