SHIVPURI NEWS- हाईवे किनारे मिली अधैड की छति-विक्षिप्त लाश: हत्या का एक्सीडेट,जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के गुना वायपास स्थिति फोरलेन हाईवे बांसखेडी से आ रही है। जहां सुबह सुबह एक युवक की हाईवे किनारे लाश मिली है। उक्त व्यक्ति का लाश बुरी तरह से छति विक्षिप्त हालात में मिली है। इस लाश को पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया और लाश की शिनाक्त का प्रयास किया। जब युवक की लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने इस लाश को मॉच्यूचरी में रखबा दिया है।
देहात थाना प्रभारी टीआई जीतेन्द्र मावई ने बताया कि देहात थाना पुलिस को गश्त के दौरान बांसखेडी गांव के पास हाईवे पर किसी व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला जिसकी उम्र करीब 50 से 55 साल के बीच की है। मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला था।
टीआई जीतेन्द्र मावई ने बताया कि मृतक तेंदुआ थाना क्षेत्र अटारा गांव का रहने वाला बताया गया है। मृतक का नाम वनवारी जाटव है। परिजनों को शिवपुरी बुलाया गया है। परिजनों की पहचान होने के बाद पुष्टि हो सकेगी कि उक्त मृतक बनवारी जाटव है या नहीं। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
