swatantrashivpuri 17

जिस आतिशवाजी ने छीन ली थी बेटी और तीन रिश्वतेदार, प्रशासन का दबाव तो जंगल में बनाने जा पहुंचा आतिशवाजी,दो गिरफ्तार

swatantrashivpuri 17

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बदरवास तहसीलदार ने सूचना के बाद बदरवास थाना पुलिस के साथ जंगल में बनाई जा आतिशबाजी और बारूद बरामद किया है। जंगल में छिपकर बारूद से आतिशबाजी बनाने बाले फरार हुए दो आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।

बता दें कि जंगल में आतिशबाजी बनाने बाले बाले फरार आरोपी की बेटी और उसके तीन रिश्तेदारों की मौत दो साल पहले बदरवास कस्बे में आतिशबाजी से भरे मकान हुए ब्लास्ट में जा चुकी है। इस घटना में कुल 13 लोग घायल हुए थे। जिनमें से 8 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। बेटी को खोने के बावजूद आरोपी ने आतिशबाजी बनाने का अवैध काम नहीं छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सूचना मिली थी। धामनटुक के जंगल में नाले के किनारे कुछ लोग आतिशबाजी बनाने का काम कर रहे हैं। सूचना के बाद तहसीलदार बदरवास पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां जंगल में नाले के किनारे बारूद से आतिशबाजी बनाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान एकाएक पड़े छापे को देख शाहिद खान पुत्र मुन्ना खान व इरफान खान मौके से भाग खड़े हुए।

पुलिस ने मौके पर विस्फोटक पदार्थ सोडा करीबन 40 किलो, बत्ती मसाला करीबन 30 किलो, सूत के गट्टे 20 नग, बारूद जैसा सफेदा करीबन 25 किलो, पिसा हुआ कोयला करीबन 7 किलो, एल्यूमीनियम पावडर जैसा करीबन 10 किलो, गंधक जैसा करीबन 04 किलो एंव आतिशबाजी बनाने की सामग्री मय कागज के खोल बरामद किये हैं।

जब्त बारूद को आतिशबाजी बनाने बाली सामग्री को बामोर गांव के पास विस्फोटक सामग्री रखने बाली मैक्जीन ने सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि शाहिद खान की बेटी दो साल पहले में मकान में हुए ब्लास्ट में खत्म हो चुकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *