किसान के खेत से स्टार्टर उड़ा ले गए चोर, थाने पहुंचा किसान-BAIRAD NEWS

बैराड। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ग्राम टोरिया के रहने बाले एक किसान के खेत से स्टार्टर की चोरी हो गई है। मामले की शिकायत पीड़ित ने बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा निवासी टोरिया ने बताया कि बीति रात बह अपने खेत पर पानी दे रहा था। अचानक रात के करीब 12 बजे मोटर बंद हो गई। जिसके बाद राकेश ने जाकर देखा तो स्टार्टर बहां से गायब था।
इसके बाद पीडित ने घटना की शिकायत बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है पुलिस ने आवेदन लेकर चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया है। बता दें कि यह पहला मामला नही है बैराड़ क्षेत्र में लगातार चोरी की बारदात हो रही है लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।
Advertisement
