Picsart 24 06 10 18 13 23 641 1

सीमांकन के एवज में पटवारी मुकुल हरदेनिया मांग रहा है 5 हजार की रिश्वत, तहसीलदार के नोटिस के बाद भी नहीं किया सीमांकन

Picsart 24 06 10 18 13 23 641 1

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र से आ रही है जहां एक किसान को पटवारी सीमांकन करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। पटवारी ने किसान से 5 हजार रूपए की मांग की। रिश्वत न देने पर पटवारी ने किसान को परेशान किया और अब किसान ने आरोप लगाया है कि पटवारी द्वारा सीमांकन करने की समय अवधि में सीमांकन न करने की बात कही है। पीडित ने मीडिया से गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार वासुदेव शर्मा निवासी भदेरा बैराड़ ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम टोरिया में है जिसका सीमांकन कराने हेतु 1 माह पहले तहसील बैराड़ में आवेदन किया था जिसका आदेश होने के बाद पीडित ने टोरिया हल्का पर पदस्थ पटवारी मुकुल हरदेनिया से सीमांकन करने की बात कही तो पटवारी मुकुल ने पीडित किसान से 5 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने की स्थति में पटवारी ने सीमांकन नहीं किया। किसान ने बताया कि जब इस मामले की शिकायत आरआई से की तो आरआई के कहने के बाद भी पटवारी ने सीमांकन नही किया।

पीडित वासुदेव शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि पटवारी मुकुल हरदेनिया कहता है कि अब तेरा सीमांकन दिए गए समय अवधि में अगले बर्ष तक नही करूगा। किसान ने तहसीलदार बैराड़ से भी इस मामले की शिकायत की तो तहसीलदार ने भी पटवारी को नोटिस निकाला था उसके बाद भी पटवारी के कानों तक जूं तक नहीं रेंगे। किसान ने आरोप लगाया है कि पटवारी कहता है कि किसी दूसरे व्यक्ति के फोन पे पर 5 हजार रूपए डाल दो सीमांकन कर दूंगा। अब पीडित किसान के सीमांकन न होने से बह काफी परेशान है।

इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में है लेकिन रिश्वत मांगने के बारे में मुझे कुछ जानकारी नही है और यदि ऐसा मामला है तो में दिखवाकर स्वंय खुद उसकी जांच करके सीमांकन करवाता हू आप निश्चिंत रहें।
दृगपाल सिंह, तहसीलदार बैराड़

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *