Picsart 24 06 10 17 55 47 278 1

तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया: एक की मौत, 1 गंभीर-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 06 10 17 55 47 278 1
Picsart 24 06 10 17 55 47 278 1

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बमना गांव के पास रविवार रात ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। हादसे में एक भाई की मौत हो गई। वहीं, दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछोर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर रहने वाले सगे भाई जीतेन्द्र जाटव और नारायण जाटव बमना गांव में आयोजित किसी कार्यक्रम में खाना खाकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात 9 बजे के बमना गांव के पास आदिवासी पुरवा के पास पिछोर की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने सामने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

बता दें हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर समेत मौके से भाग निकला। घटना में 27 साल के नारायण जाटव की मौके पर ही मौत हो गई थी। जीतेन्द्र जाटव को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछोर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *