पेपर देने आई 10 वीं की छात्रा को लिफ्ट दी, रास्ते में वेयर हाउस में ले जाकर किया RAPE -SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। पहचान के आरोपी ने लिफ्ट देने के बहाने छात्रा के साथ उस दौरान रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब छात्रा सप्लीमेंट्री के एग्जाम देकर अपने घर वापस जाने के लिए निकली थी। डरी-सहमी छात्रा ने आज इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास कस्बे की रहने बाली 14 साल दस माह की नाबालिग 28 मई को दसवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री के एग्जाम शिवपुरी आई थी। छात्रा एग्जाम देने के बाद वापस घर जाने के लिए शहर के गुना वायपास बस में सवार होने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान उसे बदरवास का रहने बाला सोनू केवट मिल गया था। सोनू ने छात्रा को बाइक से बदरवास छोड़ने के लिए बाइक पर बैठा लिया था।
इसके छोटू केवट पड़ौरा चौराहा के पास छात्रा को कुछ काम के वहाने छात्रा को प्रेमलता वेयर हाउस में ले गया। जहां छोटू ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने धमकी देते हुए छात्रा को बदरवास के बस स्टैंड पर छोड़ कर भाग गया।
इसके बाद डरी-सहमी छात्रा ने आज हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों के साथ कोलारस थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सोन सहित रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।