3 दिन पहले घर से लापता दीपक की लाश नरसिंह तालाब में मिली -SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र से आ रही है जहां तीन दिनों से लापता एक युवक का शव आज तालाब में मिला है युवक का शव नरसिंग तालाब में मिला है युवक तीन दिनों से लापता चल रहा था खनियांधाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाल लिया है।
जानकारी के अनुसार दीपक कोली पुत्र मुन्नालाल कोली उम्र 35 साल निवासी गूडर रोड पुराना अस्पताल चौराहा खनियांधाना बीते शनिवार सुबह 9 बजे से लापता था। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नरसिंग तालाब पर जाकर देखा तो युवक के कपड़े और चप्पल किनारे पर रखे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने तालाब में युवक की सर्चिंग शुरू की।
सर्चिंग के दौरान तालाब से युवक का शव मिला है। पुलिस ने तालाब से शव को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पूर्व में इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। शव मिलने के बाद मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।