4th श्री महेश चौकसे स्मृति अंडर -11 बैडमिंटन प्रतियोगिता में रहा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

शिवपुरी। आज शिवपुरी क्लब में निखिल के चेम्पस एकेडमी एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान मे बैडमिंटन लीग का आयोजन किया गया। इस बैडमिंटन लीग में 11 साल से कम खिलाड़ियों को जिला संभाग एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है। एवं मैच प्रेशर को रिलीज कैसे किया जाता है यह भी सिखाया जा रहा है।
बैडमिंटन लीग से बच्चों का उत्साह दुगना हो गया। आज इस प्रतियोगिता में हुए मैच के स्कोर में क्यारब ने मुद्रिका को 11-2 से सानवी ने विवेक को 11-2 से निकुंज ने जागृत को 11-6 से एवं अभिराज ने दृश्य को 11-3 के स्कोर से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल क्यारब ने सानवी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-8 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में अभिराज ने निकुंज को 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में कियारब एवं अभिराज का शानदार प्रदर्शन रहा एवं एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में अभी राज ने कियारब को 12-10 से हराकर अंडर 11 का फाइनल जीता। जिला एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं आने वाले लीग के लिए शुभकामनाएं दी है।