संभागायुक्त आए आंगनवाडी पर भी गए, किट भी वितरित की, THR को भूल गए ?

शिवपुरी। जिले में आज ग्वालियर संभागायक्त दीपक सिंह ने शिवपुरी भ्रमण के दौरान आदिवासी बस्ती कठमई में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कुपोषित बच्चों की जानकारी ली और कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाकर काम करने के निर्देश दिए। प्रशासन द्धारा यहां आगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण तो करा दिया। परंतु यहां भी टीएचआर घोटाले से संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि दो वर्ष में लगभग 2 हज़ार से अधिक कुपोषित बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आए हैं। और लगातार इस दिशा में काम किया जा रहा है।
जिले में शक्तिशाली महिला संगठन और ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के द्वारा भी आंगनवाड़ी में बच्चों के विकास के लिए समन्वय से काम किया जा रहा है जिसमें शक्तिशाली महिला संगठन एनजीओ द्वारा 76 आंगनवाड़ी में काम किया जा रहा है। कठमई आंगनवाड़ी केंद्र भी उन्हीं में से एक है।
एनजीओ से जुड़ी सुपोषण सखी कमलेश जाटव ने स्वनिर्मित सहजन पत्ती के पैकेट के बारे में संभागायुक्त को जानकारी दी कि यह किस प्रकार हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि कुपोषित बालक छोटू आदिवासी को एनआरसी में भर्ती कराया गया और लगातार उसकी मॉनिटरिंग की गई और अब वह बालक पूरी तरह से स्वस्थ है।
संभागायक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती माता को किट प्रदान की।
इसके अलावा निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं ठीक रहना चाहिए बच्चों को पोषण आहार समय पर मिलना चाहिए। अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत आंगनबाड़ी को गोद लेने का अभियान चलाया गया इस अभियान को और सार्थक बनाया जाए लोगों को आंगनवाड़ी से जोड़ा जाए जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों और सशक्त बनें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।