swatantrashivpuri 13

जंगल में पनप रहा था प्रेम: BF के साथ जंगल में मंगल कर रही थी GF, प्यार में खलल डाला तो BF ने मार दी गोली

swatantrashivpuri 13

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के खडीचरा के जंगल से आ रही है। जहां जंगल में अपनी प्रेमिका के साथ मंगल कर रहे दो युवकों ने एक युवक में गोली मार दी। बताया जा रहा है कि यह गोली युवक के पैर में लगकर आरपार हो गई। वहां मौजूद लोगों ने आरोपीयों को पकडने का प्रयास किया। प्रेमी युवक और युवती वहां से भाग गए। जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने पकडकर पुलिस के हबाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार रामकुमार यादव उम्र 29 साल निवासी खडीचरा अपने भाई इंद्रपाल यादव के साथ गढा स्थिति मंदिर पर दर्शन करने जा रहे थे। तभी बीच जंगल में उन्हें एक अपाचे बाईक खडी दिखी। वहां पास में ही उन्हें दो युवक और एक युवती कुछ संदिग्ध से दिखाई दिए। जिसपर इंद्रपाल ने उन्हें टोक दिया। यह बात आरोपी को नागबार गुजरी और उसने गालीगलौच शुरू कर दी।

जब इंद्रपाल और रामकुमार ने गाली गलौच करने से मना किया तो एक युवक ने कट्टा निकालकर युवक पर सीधा फायर झौंक दिया। गोली रामकुमार यादव के पैर में लगकर आरपार हो गई। तभी भाई इंद्रपाल ने गोली चलाने बाले युवक का पकड लिया। जहां दोनों युवक और युवक बाईक लेेकर फरार हो गए। जबकि एक युवक को पकडकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पकडे गए युवक का नाम संजीव लोधी उम्र 24 साल निवासी चमरूआ गांव थाना खनियाधाना बताया जा रहा है। अब पुलिस इसके साथी और साथ में कौन युवती थी इसे लेकर पूछताछ कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *