पडौसियों को पर हत्या का आरोप लगाने अपनी ही पत्नि पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया,पडौसी बरी,पति को आजीवन काराबास

शिवपुरी। आज माननीय न्यायालय ने अपनी ही पत्नी की हत्या के जघन्य एवं सनसनीखेज मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, श्रीमान् अमित कुमार गुप्ता, जिला-शिवपुरी ने आरोपी पति को ही दोषी पाया और जिसके चलते इस मामले में आरोपी आराम उर्फ बोना निवासी टूडियावद थाना बदरवास जिला शिवपुरी को धारा-302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000/- रुपये का अर्थदण्ड से दंडित किया गया।
अभियोजन के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण संक्षेप में अभियोजन का मामला इस प्रकार है कि दिनांक 04 अप्रैल 2022 को सूचनाकर्ता आराम उर्फ बौना निवासी टुडियाबद ने रिपोर्ट किया कि वह, उसकी पत्नी रानी, पुत्र कुन्नी, इन्द्रसेन यादव के ट्रेक्टर से हरिपुर स्कूल के सामने वाले खेत में मकान बनाने के लिए पाटे (पत्थर) लेकर आये थे, करीब 10:30 बजे राधे यादव, मुन्ना यादव, लल्लू यादव मकान बनाने की मना कर रहे थे, इसी बात पर उनका विवाद हुआ तो गुस्से में आकर उसकी पत्नी रानी ने पेटोल डालकर अपने आप में आग लगा ली।
उन्होंने बुझाने की कोशिश की, तब तक रानी पूरी तरह जल चुकी थी, थोड़ी देर बाद रानी की मृत्यु हो गयी। उक्त आधार पर मर्ग कं. 14/2022 धारा 174 दं.प्र.सं. पंजीबद्ध कर जांच की गयीं। मर्ग जांच के दौरान पाया गया की आरोपी ने राधे यादव से जमीनी विवाद होने के कारण उसको ओर उसके परिवार के सदस्यों को फसाने के लिए घुस्से में आकर अपनी पेंट की जेब से पेट्रोल से भरी वोतल निकालकर पास में खडी अपनी पत्नी रानी के सिर पर डालकर एकदम माचिस लगा दी, जिससे रानी के जलने पर आराम उर्फ बोना पीरा हार तरफ भागता चला गया।
मुन्ना यादव द्वारा मौके पर हाथों से मृतिका की आग बुझाने की कोशिश की, जिससे मुन्ना के हाथ जल गये परंतु आग नहीं बुझी, मृतिका रानी मौके पर जलकर मर गयी अभियुक्त आराम उर्फ बौना द्वारा अपनी पत्नी की जलाकर हत्या करना पाये जाने से उसके विरूद्ध थाना बदरवास अप.क्र. 113/2022 अंतर्गत धारा 302 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सभी आवश्यक साक्षियों को परीक्षित करवा कर अभियोजन के दस्तावेजों को प्रमाणित कराया एवं आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने हेतु तर्क प्रस्तुत किये जिससे सहमत होकर माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा निर्णय दिनांक 08.06.2024 से माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को धारा-302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000/- रुपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। इस मामले में शासन की और से पैरवी मनोज कुमार जैन जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्धारा की गई।
